Tuesday 29 October 2013

karj ko km kre

आज के दौर  में हर इंसान पैसे व् आर्थिक स्थिति को ले कर  परेसान है  महंगाई  के दौर में बजट पूरा घड़बड़ा  जाता है लेकिन क़र्ज़ का अधिक हो जाना भी परेशानी का सबब बन जाता है जहाँ तक हो सके इंसान को लोन लेने से बचना चाहिए  तथा  खर्चो में कमी कर बजट को पटरी पर लाना है
लोन किस परपज के लिये व् कितना चाहिए अदायगी का  पेटर्न क्या रहेगा  बाजार  में उपलब्ध संसाघनों का पूरा  जाँच पड़ताल करे  उस  बैंक को चुने जो आपको   कम  पर रकम दे  लोन अग्रीमेंट  को पूरा पड़ कर ही ही साईन करे लोन उतना ही ले जितना आप क़िस्त दे सके  कर्ज  चुकाने के आसान रस्ते

१  अपने कर्ज कि स्तिथि को समझे -- - आप को अपने कर्ज कि स्तिथि को समजना होंगा  कितनी रकम ली किस मोड़   पर ली तथा मासिक क़िस्त क्या होंगी जब इसकी एक तस्वीर  आपके  सामने  होगी तो आप आसानी से क़र्ज़ अदा कर  सकते  है

२ महंगे लोन पहले चुकाए    -- क़र्ज़ विभिन्न प्रकार के होते है , कोई कम ब्याज पर होते है तो कोई अधिक ब्याज पर होते है जो लोन महंगा है उसकी अदायगी पहले करनी चाहिए ताकि अनावश्यक परेशानियो से बचा जा सके अमूमन पेर्सनल लोन महंगे होते है उन्हें जल्दी चुकाने चाहिए

३ बैंक से (re-nigoshiat ) करे-  आज के दौर मै बैंक ग्राहकों को बनाये रखने के लिए बैंक  कुछ नरम रुख अपनाता है , अगर आपको लोन चुकाने मैं  कोई परेशानी हो रही हो तो आप बैंक से शर्तों पर  (re-nigoshiat )कर सकते है  तथा अपने लोन को  स्कीम मैं  शिफ्ट करवा सकते है

४ अनावयस्क  खर्चो में कटौती करे -- लोन को अदा करने के लिया आपको खर्चो में कटौती करनी पड़ेगी  उधारी कम करने के लिये जरुरी है कि आप खर्चो में कितनी कटौती करते है तथा कितनी बचत कर पआते  है    

५  एक्स्ट्रा  आय के प्रयास करे  -- यदि आपके पास लोन का बोझ है तो आपको एक्स्ट्रा आय के लिए प्रयास करने होंगे आपको इनकम बढ़ानी होंगी तथा पार्ट टाइम जॉब करना होगा  ताकि आपकी आमदनी को बढ़ाया जा सके परिवार के अन्य सदस्यो को भी प्रेरित कर सकते है

No comments:

Post a Comment